उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

न‍िषाद पार्टी ने जारी की छह प्रत्‍याश‍ियों की ल‍िस्‍ट, सुलतानपुर सदर से राजबाबू को ट‍िकट

निषाद पार्टी ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा की। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी को वहां से उतारा गया है, जबकि सुल्तानपुर सदर (जयसिंहपुर) से राज प्रसाद उपाध्याय ‘राजा बाबू’ को टिकट दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के मुताबिक अब तक 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है. चौरी-चौरा से अभियंता सरवन निषाद, हंडिया से प्रशांत सिंह ‘राहुल’, करछना से पीयूष रंजन और मेहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी ने कालपी, कटेहरी, तमकुहीराज और अतरौलिया सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

प्रयागराज से फूलपुर से सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल ने बुधवार को यहां अपना दल (एस) में शामिल होने की घोषणा की। उन्हें कौशांबी की चैल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस तरह अपना दल (एस) अब तक 8 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। खटीक स्वराज संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित सोनकर भी समर्थकों के साथ अपना दल में शामिल हो गए हैं. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश कार्यालय में दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल और अमित के पार्टी में आने से दलितों और पिछड़ों के हित की लड़ाई और मजबूत होगी. इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल समेत प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं, नरेंद्र पटेल ने कहा कि सपा में दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है. अब समाजवाद नाम मात्र का रह गया है। इसलिए मैंने पार्टी बदली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights