भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Mumbai test) के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. कप्तान कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है. पहले टेस्ट मैच में कोहली को आराम दिया गया था, जिसके कारण रहाणे ने कप्तानी की थी. पहला टेस्ट ड्रा रहा था. अब कोहली की वापसी हो गई है. दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले कप्तान कोहली ने नेट पर बल्लेबाजी की खूब प्रैक्टिस की है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में कोहली भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर खेल रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद से कप्तान कोहली को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में द्रविड़ विराट कोहली को थ्रोडाउन करते हुए दिख रहे हैं, जिस पर किंग्स कोहली जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले कोहली ने किया विराट ऐलान, बोले, वापस टेस्ट क्रिकेट में..’
कोहली को थ्रो डाउन करता हुआ देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. भारतीय क्रिकेट के फैन्स ट्वीट के जरिए लगातार इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. कोहली और बतौर कोच राहुल द्रविड़ के बीच पार्टनरशिप का आगाज हो चुका है.
बता दें कि मुंबई में बारिश हुई है जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों को इंडोर में प्रैक्टिस करनी पड़ी है. खबर ये भी है कि बारिश की वजह से टॉस में देरी भी हो सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच का फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं.
विराट कोहली का आखिरी शतक 2019 में आया था
कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था.