हरियाणा। पानीपत के दीवाना गांव रोड स्थित प्रवीण कॉलोनी में पड़ोसी ने युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी। दोनों के बीच रविवार की रात 9:00 बजे कहा-सुनी हुई थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच लिया और मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का निवासी अविनाश पिछले लगभग 15 साल से परिवार के साथ पानीपत में विभिन्न स्थानों पर किराये पर रह रहा था। वह पिछले चार साल से दीवाना रोड पर प्रवीण कॉलोनी में लेबर क्वार्टर में रहता था। वह यहां पर पालीवाल फैक्टरी में काम करता था। उसके साथ ओसर गांव का जसवीर भी काम करता था। जसबीर फिलहाल अविनाश की पड़ोस में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। जसवीर और अविनाश के बीच पिछले कई दिनों से कहासुनी चल रही थी। रविवार रात को भी दोनों में कहासुनी हुई।
आरोप है कि इसी बीच जसबीर घर से चाकू निकाल कर लाया और अविनाश पर हमला कर दिया। अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई।लोगों ने आरोपी जसबीर को दबोच लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। एफएसएल टीम ने यहां से नमूने जुटाए हैं। आरोपी जसवीर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेक्टर 29 थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी एक फैक्टरी में काम करता है। दोनों पड़ोसी हैं। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।