चंडीगढ़– बोल्ड ड्रेस और बिग बॉस ओटीटी’ में जबरदस्त गेम प्लान के नाम से पहचान रखने वाली नेहा भसीन (Neha Bhasin) हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
नेहा भसीन अपनी गायकी के साथ अपने बोल्ड फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. बिग बॉस में भी नेहा भसीन ने अपने सिजलिंग फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस किया.
नेहा जब ‘बिग बॉस 15’ में आईं तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बाहर उन्हें कई बातें सुनने को मिलीं. लेकिन हाल में नेहा ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट के साथ बेहद रिवीलिंग ड्रेस में स्पॉट की गईं.
नेहा भसीन ने कुछ ऐसा पहन लिया कि उनकी तुलना अतरंगी और रिवीलिंग आउटफिट्स पहनने वाली उर्फी जावेद से की जा रही है.
नेहा भसीन को राजीव अदातिया के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया. नेहा अपनी आउटिंग के लिए बुरी तरह से ट्रोल होती नजर आई.
डिनर के लिए उन्होंने बेहद बोल्ड आउटफिट चुना. नेहा भसीन को इतने रिवीलिंग आउटफिट में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से करनी शुरू कर दी.
यहां तक की कुछ लोग नेहा भसीन को उर्फी की बहन तक कहने लगे. वीडियों में भी साफ नजर आ रहा हैं कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने टॉप के साथ ब्रा नहीं पहनी है.
नेहा भसीन वीडियो में कार से नीचे उतरते हुए नजर आईं. जैसे ही वो कार से नीचे उतरीं तो पहले जमकर पोज दिए. इसके बाद राजीव से मिली और उनके साथ भी फोटो खिंचवाई.
इस बेहद बोल्ड टॉप के साथ नेहा चमकती हुई नीले रंग की स्कर्ट पहने दिखाई दीं. नेहा जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो लोगों की निगाहें उनके रिवीलिंग टॉप पर अटक गईं. एक तरफ कुछ लोगों के उनका ये लुक बेहद पसंद भी आया तो वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें जमकर बुरा भला कहा.