ग्रेटर नोएडा

बिजली कटौती मुद्दे पर नेफोवा सदस्यों ने NPCL के VP से किया मुलाकात

गर्मियां शुरू होते ही ग्रेनो वेस्ट में बिजली के झटके लगना काफी तेज हो गया है। ग्रेनो वेस्ट निवासी आये दिन बिजली कटौती और डीजल जनरेटर के भारी भरकम बिल से परेशान हैं। इसके साथ ही बार बार बिजली ट्रिप होने से घरेलु उपकरण भी ख़राब हो रहे। आये दिन निवासी बिजली कटौती समस्याओं को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से उठा रहे।

इसी क्रम में आज ग्रेनो वेस्ट के चेरी कॉउंटी स्थित NPCL के ऑफिस में नेफोवा के बैनर तले ग्रेनो वेस्ट निवासियों ने NPCL के वाईस प्रेजिडेंट सारनाथ गाँगुली से मुलाकात किया। मुलाकात में निवासियों ने आये दिन होने वाले बिजली कटौती समस्याओं से अवगत कराया और इनके निस्तारण का उपाय पूछा। सभी निवासियों ने एक सुर में बिल्डरों द्वारा लिए गए कम इलेक्ट्रिक लोड और बाँटे गए अधिक लोड के घपलेबाज़ी पर NPCL को अवगत कराते हुए इसे रोकना का उपाय पूछा। सोसाइटियों में NPCL के मल्टी-पॉइंट कनेक्शन ना देने के कारण भी पूछा।

NPCL के वाईस प्रेजिडेंट सारनाथ गाँगुली ने सबसे पहले बताया कि ग्रेनो वेस्ट में NPCL का इंफ्रास्ट्रक्चर अपने लोड से ज्यादा लोड संभाले हुए है। ग्रेनो वेस्ट में जितनी बिजली की मांग है यहाँ उपलब्ध फीडरों से उतना सप्लाई दे पाना संभव नहीं हो रहा। नॉएडा सेक्टर-123 का सब-स्टेशन तैयार होने से ग्रेनो वेस्ट को 100 मेगावाट बिजली मिलनी थी जिससे ग्रेनो वेस्ट के गर्मियों का पीक लोड की मांग भी पूरी हो जाती। परन्तु सेक्टर-123 का सब-स्टेशन तैयार करने वाले कॉन्ट्रैक्टर और UPTCL के बीच विवाद की वजह से जो काम जनवरी-फ़रवरी में पूरा हो जाना चाहिए था अभी तक नहीं हुआ है। सारनाथ गाँगुली ने आगे बताया कि बिजली सप्लाई यदि कम हो तो कोशिश रहती है कि सबसे कम कटौती ग्रेनो वेस्ट के सोसाइटियों में किया जाए।

बार बार ट्रिपिंग के मामले में सारनाथ गाँगुली ने अपनी टीम और सोसाइटी निवासियों के बीच अलग से बैठक करवाने की बात कही गयी है जिसमे NPCL यह डेटा उपलब्ध कराएगा कि अमुक सोसाइटी में पिछले 2-3 महीनो में NPCL की तरफ से कितने बार और कितने कितने देर के लिए बिजली कटौती हुयी है। सोसाइटी निवासी उस डेटा को अपने सोसाइटी के रजिस्टर से मिलाएंगे कि विगत दिनों हुए बिजली कटौती NPCL की तरफ से था या बिल्डर की तरफ से।

कम लोड लेना और लिए गए लोड का कई गुना बिजली इस्तेमाल करने के ऊपर सारनाथ गाँगुली ने अपनी टीम को सख्त लहजे में पिछले 6 महीनों का मासिक बिल निकालने और लोड की खपत देखने को कहा है। जिन भी सोसाइटियों में लगातार 3 महीने लिए गए लोड से कहीं ज्यादा खपत हो रहा वहाँ उस तीन महीने से अधिकतम उपयोग किये गए लोड तक सोसाइटी/बिल्डर का लोड बढ़ाया जाएगा जिसका भुगतान बिल्डर करेगा।

मल्टी पॉइंट कनेक्शन के मामले में सारनाथ गाँगुली ने कहा कि ग्रेनो वेस्ट में कई ऐसी सोसाइटियाँ हैं जहाँ का इंफ्रास्ट्रक्चर तय मानकों के मुताबिक नहीं, ऐसे में उन सोसाइटियों में मल्टी-पॉइंट कनेक्शन देना तब तक संभव नहीं जब तक अंदरूनी इंफ्रास्ट्रक्चर ना बदला जाए। सारनाथ गाँगुली ने यह भी बताया कि ग्रेनो वेस्ट में कई सोसाइटियाँ हैं जहाँ के इंफ्रास्ट्रक्चर मनको के अनुरूप हैं, वहाँ लोग फॉर्म भरकर जमा करे या ऑनलाइन फॉर्म भरें। आवेदनों की एक तय संख्या होते ही उन सोसाइटियों में मल्टी-पॉइन्ट कनेक्शन दिया जाएगा।

NPCL के साथ आज के मीटिंग में विभिन्न सोसाइटियों से नेफोवा सदस्य मनीष कुमार, दीपांकर कुमार, राहुल गर्ग, रंजना भरद्वाज, सागर चौधरी, संजीव सक्सेना, राजकुमार, राकेश रंजन, दीपक गुप्ता, नवल किशोर, सुहैल अकबर, मृतुन्जय कुमार, सागर सरकार, सुमित मलिक, कपिल भाटी, सतीश दीक्षित आदि ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights