पाकिस्तान वापस लौटेंगे नवाज शरीफ, आम चुनाव में संभालेंगे पीएमएल-एन की कमान: गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के चीफ नवाज शरीफ के जल्द लंदन से पाकिस्तान वापस आने की उम्मीद की जा रही हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रमुख नवाज शरीफ देश में आम चुनाव की तैयारियां शुरू होते ही लंदन से पाकिस्तान लौट आएंगे. उन्होंने यह भी साफ तौर पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पूर्व पीएम इमरान खान की नेतृत्व वाली अपोजिशन पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब सूबे में 14 मई को इलेक्शन नहीं होंगे.
पाकिस्तान की सियासत में सूबाई इलेक्शन कराने का मुद्दा छाया हुआ है. पीटीआई चीफ इमरान खान पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मध्यावधि चुनाव कराने की जिद लेकर बैठ गए हैं. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में आठ अक्तूबर तक इलेक्शन स्थगित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को पांच अप्रैल को असंवैधानिक करार देते हुए सूबे में चुनाव के लिए 14 मई की तारीख तय की थी. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, देश में चुनाव की तारीखों पर गौर किए जाने के बीच सनाउल्लाह ने रविवार को कहा कि पंजाब असेंबली के इलेक्शन पीटीआई की लाख प्रयासों के बावजूद 14 मई को नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, “अगर मई में चुनाव नहीं हुए तो अक्टूबर भी ज्यादा दूर नहीं है.”
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने पार्टी के सीनियर लीडर के हवाले से कहा कि देश के Ex-PM नवाज शरीफ जो इस समय लंदन में हैं, जल्द ही वतन वापसी करेंगी और पीएमएल-एन पार्टी की इलेक्शन मुहिम की कमान संभालेंगे. बता दें कि नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ही इलाज के लिए लंदन में रह रहे हैं. वह लंदन आने से पहले अल-अजीजिया करप्शन केस में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे. हालांकि, मेडिकल वजहों से बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह के लिए राहत दी थी. इसी दौरान नवाज लंदन फरार हो गए निकले और तब से उन्होंने पाकिस्तान का रुख नहीं किया.