संयुक्त राष्ट्र द्वारा राष्ट्रीय कवि आर. पी. शर्मा को मिला ‘रियल सुपर हीरो’ अवार्ड
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवता दिवस पर राष्ट्रीय कवि आर. पी. शर्मा जी को ‘रियल सुपर हीरो’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कवि श्री आर. पी. शर्मा जी को उनके साहित्य व समाज सेवा में योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा अलंकृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शायरियांक्यू गांयला (मंत्री काउंसलर कांगो गणराज्य की एंबेसी), श्री कौलीबाली डी. हार्वे (अध्यक्ष काउंसलर अफेयर- बुर्किना फासो एम्बेसी), सुश्री जैस्मिन वाइल्ड मैन प्रवक्ता जर्मनी, अभिनेत्री सुश्री तमारा मालत्सेवा, रूस मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ किरण मल्होत्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों तथा समाजसेवियों का अभिनंदन किया तथा आर. जे. आरती एवं डॉ तलवार ने रियल सुपर हीरो का परिचय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मंच के परदे पर प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के उद्घोषक ने बताया कि कवि श्री आर. पी. शर्मा जी समाज उत्थान के लिए अनेक प्रकार के कार्य करते रहे हैं, जनमानस के मुद्दों को अलग-अलग मंचों से उठाकर उनकी आवाज बनते रहे हैं, समाज के मुद्दों पर कविताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते रहे हैं। कवि श्री आर. पी. शर्मा जी का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है तथा इसी वर्ष शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में उनके द्वारा क़लमबंद आरती भी प्रतिदिन शहीद स्मारकों पर संध्या आरती के रूप में की जाती है। राष्ट्रीय कवि श्री आर.पी.शर्मा जी को उनके अद्वितीय लेखन, देश सेवा एवं समाज सेवा जैसे कार्यों में संपूर्ण समर्पण के लिए अनेक प्रकार के सम्मानों से पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है।