कुदाल से गला रेतकर की पत्नी की हत्या, पति, सास और एक अन्य गिरफ्तार

मधुबनी। बेरहम पति ने कुदाल से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामला पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव का है। बता दें कि एक बार फिर पति के द्वारा अपनी पत्नी की कुदाल से गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव की है। घटना की सूचना मृतक के परिजन के द्वारा पुलिस को दी गई।
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। मृतका के चाचा देवसुंदर यादव ने बताया, चार साल पूर्व भतीजी की शादी बड़े ही शौक-अरमान से किया था। मृतका को एक नौ महीने का बेटा भी जन्म लिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के पति रीतलाल यादव सहित सास और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर पंडित ने बताया, मृतका के परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और सास सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने भी बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही पति, सास और एक अन्य को गिरफ्तार कर छापेमारी कर रही है।