मुख्तार अंसारी की 5 दिन के लिए बढ़ी कस्टडी रिमांड, मनी लांड्रिंग के केस में ED कर रही पूछताछ
प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 10 दिनों की ईडी की कस्टडी रिमांड शुक्रवार को खत्म होने के बाद उसे ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ईडी स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी. ईडी के अधिवक्ता की तरफ से 5 दिन की और कस्टडी रिमांड देने की अर्जी दी गई थी जिसे सेशन जज संतोष राय ने मंजूर कर ली. अब मुख्तार अंसारी 27 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेगा.
आज ईडी के सब जोनल ऑफिस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की पेशीकराई गई. ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है. अर्जी में कहा गया कि कुछ अन्य तथ्यों पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना बाकी है. हालांकि मुख्तार अंसारी के वकीलों ने कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया. जिसके बाद ईडी स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 5 दिन कस्टडी रिमांड बढ़ा दी.
बता दें कि पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 10 दिनों की ईडी की कस्टडी रिमांड आज खत्म हो रही थी. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए ईडी ने ईडी स्पेशल कोर्ट से 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी. आज दोपहर 2:00 बजे के पहले ईडी मुख्तार अंसारी को ईडी स्पेशल कोर्ट यानी सेशन कोर्ट में पेश करना रहा. मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करने के पहले उसका मेडिकल भी कराया गया.
बेटे अब्बास और साले की भी होनी है पेशी
वहीं मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ़ रजा उर्फ सरजील की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड भी आज खत्म हो रही है. इन दोनों को भी आज प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अब्बास व आतिफ़ की पेशी कराई जाएगी. अब्बास अंसारी इन दिनों चित्रकूट और आतिफ रजा प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. ईडी ने पिछले महीने ही विधायक अब्बास अंसारी और सरजील रजा को गिरफ्तार किया था.
इन बिंदुओं पर हुई पूछताछ
पूर्वांचल के माफिया डॉन पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम ने 9 दिनों तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. मनी लांड्रिंग केस में 9 दिनों में 9 प्रमुख बिंदुओं पर मुख्तार अंसारी से पूछताछ की गई है.
1.फरार पत्नी अफशा अंसारी के बारे में पूछताछ की गई है.
2.जेल में बंद बीएसपी के बाहुबली सांसद अतुल राय से संबंधों के बारे में.
3.परिवार की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन और ससुराल की कंपनी आगाज़ कंस्ट्रक्शन की स्थापना और बैंक अकाउंट की डिटेल्स के बारे में.
4.विधायक निधि का दुरुपयोग कर प्रतिनिधि समेत कई करीबी लोगों को निधि की रकम बांटे जाने के मामले में.
5.गाजीपुर और जालौन समेत कई जगहों पर परिवार के नाम बनाई गई संपत्तियों के बारे में.
6.दुबई समेत खाड़ी देशों की यात्राओं के बारे में.
7.सिंगल टेंडर के जरिए परिवार को कई बड़े कामों का ठेका दिलाए जाने के बारे में.
8.करीबियों व गुर्गों के नाम पर तमाम जगहों पर संपत्तियां बनाए जाने के मामले में.
9.बांदा और पंजाब की रोपड़ जेल में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन और उस पर सरकारी अफसरों व दूसरे रसूखदार लोगों से बातचीत की डिटेल्स के बारे में पूछताछ की गई है.
ये है मामले
मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 3 मुकदमों को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. इसमें लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा, गाजीपुर के नंद गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर वेयरहाउस बनाए जाने और विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले को लेकर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.