गैंगस्टर एक्ट केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार को गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में दोषी करार दिया. कल इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा. मुख्तार के वकील लियाकत अली ने कोर्ट में सुनवाई के बाद बताया कि गैंगस्टर मामले में गुरुवार को कोर्ट ने मुख्तार अंसारी एवं दूसरे आरोपी सोनू यादव को दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा कल सुनने की तारीख कल दी गई है. बता दें कि सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी वर्चुअल रूप से हाजिर हुए थे.
बता दें कि एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला चल रहा था. मुख्तार अंसारी पर करंडा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दायर किया गया था. इस मामले में कपिल सिंह हत्याकांड एवं मीर हसन पर हत्या का मामला शामिल है. हालांकि 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने दोष मुक्त करार दिया था.
करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर के रहने वाले अवकाशप्राप्त शिक्षक कपिल देव सिंह की हत्या मामले से जुड़ा गैंगेस्टर केस चल रहा है. इस मर्डर के मामले में मुख्तार अंसारी पर कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट में केस चल रहा है. मुख्तार अंसारी को कपिलदेव सिंह हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है. करीब 14 साल पूर्व करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर में अवकाशप्राप्त कपिल देव सिंह नाम के शख्स की हत्या हुई थी.
कुर्की के मामले में गवाह बने थे कपिलदेव सिंह, हुई थी हत्या
एक बाहुबली के घर में कुर्की के मामले में पुलिस ने कपिलदेव सिंह को गवाह बनाया था. गवाह बनने के बाद वह बाहुबलियों के निशाने पर आ गए थे और उसके बाद उनकी 14 साल पहले कर दी गयी थी.
आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए अवकाशप्राप्त शिक्षक कपिल देव सिंह की हत्या करवाई थी. इस हत्या के बाद साल 2010 में मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर का केस दर्ज किया गया था. इसके गैंग चार्ट में कपिलदेव हत्या कांड एवं मुहम्मदाबाद में दर्ज हुए एक अन्य हत्या के प्रयास का मामला युक्त किया गया था.
फिलहाल जेल में सजा काट रहे हैं मुख्तार अंसारी
गौरतलब हो कि कपिल देव सिंह हत्याकांड के मूल मामले में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने बरी कर दिया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज दो मामलों में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है और इस पर कल फैसला आएगा.
बता दें कि मुख्तार अंसारी पहले ही लूट, रंगदारी, हत्या, अपहरण एवं कई अन्य केसों के तहत जेल में हैं और सजा काट रहे हैं. जेल की शिफ्टिंग के दौरान मुख्तार अंसारी ने अपना एनकाउंटर की आशंका जताई थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि उनका एनकाउंटर हो सकता है.