प्रयागराज में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट, बोलीं- भाजपा को मिलेंगी 300 से अधिक सीट
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। आज अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हो रहा है। कई जगह ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है: आराधना मिश्रा
यूपी के प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें। कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने कहा कि रामपुर खास के लोग फिर इतिहास रचेंगे। कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दे किसान, युवा, महिला सुरक्षा और मुद्रास्फीति- वे मुद्दे हैं जिनके साथ हम जनता के बीच गए। यूपी के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान केंद्र का दौरा
उपमुख्यमंत्री और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। वहीं, पांचवें चरण में वोट डालने के लिए मटेरा के प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र के बाहर लोगों की कतार लगी है।
भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद: रीता
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पांचवें चरण में मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस चरण में हम 70 फीसदी मतदाताओं के मतदान की उम्मीद कर रहे हैं, इससे बड़ी जीत हासिल होगी। 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने की उम्मीद है।
बुजुर्ग ने डाला वोट
बाराबंकी रामनगर विधानसभा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 90 वर्ष द्रोपदी देवी ने वोट डाला।
बाराबंकी जिले में बदली गई वीवी पेट
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। बाराबंकी जिले में अब तक 6 बैलेट और 15 कंट्रोल और 26 वीवी पेट बदली गईं।
अपने प्रदेश के उत्थान के लिए वोट करें: योगी
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है। अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान।’
पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।’
संत और महंत ने किया मतदान
अयोध्या में श्री हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संत और महंत ने मतदान किया। हनुमानगढ़ी व्यास के पुजारी दिगपाल दास ने भी वोट डाला। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
चित्रकूट के मारकुंडी थाना इलाके के बड़ी पाटिन गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए अत्याचार पर इंसाफ न मिलने की वजह से मतदान का बहिष्कार कर दिया गया। एक घंटे से अधिक समय बीत गया है लेकिन एक भी वोट नहीं पड़ा है। लामबंद ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वोट नहीं डालेंगे।
अयोध्या के पुजारी हनुमानगढ़ी व्यास दिगपाल दास ने वोट डाल दिया है। साथ ही अन्य साधु-संतों ने भी वोट डाले हैं। सुबह श्री हनुमंत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साधु संतों ने मतदान किया।
गोंडा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू
जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी है तो कई स्थानों पर अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। डीएम डॉ. उज्जवल कुमार व एसपी संतोष कुमार मिश्र के साथ ही जिले का अन्य प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण पर निकल गए हैं। मौजूदा चुनाव में जिले में 24,45,713 मतदाता चुनाव लड़ रहे 80 प्रत्याशियों का भाग का फैसला आज करेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में छिटपुट विवाद के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की टुकड़ी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स कांबिंग भी कर रही है।
अयोध्या में डीएम, एसएसपी ने किया मतदान
अयोध्या के मुन्ना लाल मदन लाल मतदान स्थल पर ईवीएम बंद है। इस कारण लोगों को मतदान करने में असुविधा हो रही है। अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने भी वोट डाला है। मॉडल बूथ जीजीआईसी मतदान केंद्र पर मताधिकार का किया प्रयोग। अयोध्या में कमिश्नर नवदीप रिनवा ने परिवार समेत वोट डाला है। सीडीओ अनीता यादव ने मॉडल बूथ जीजीआईसी मतदान केंद्र पर वोट डाला है।
अमेठी सदर से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने डाला वोट
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि अमेठी किसी का गढ़ नहीं है, चाहे गांधी परिवार हो या कोई और। यह हमेशा जनता का रहा है। यह युद्ध दमनकारियों के विरुद्ध है।