तांत्रिक के झांसे में आकर मां ने ली अपने दो साल के मासूम बेटे की जान

फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में सनसनी, पुलिस ने आरोपी महिला और तांत्रिक को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। यह मामला हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सैनिक कॉलोनी का है, जहां एक मां ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। महिला मेघा लुकरा ने यह घिनौना कदम एक महिला तांत्रिक के कहने पर उठाया, जिसने उसे बताया था कि उसका बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा बन चुका है। तांत्रिक की सलाह पर मेघा ने इस नफरत भरे कदम को उठाया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
रविवार शाम को बीपीटीपी थाना क्षेत्र में महिला ने अपने छोटे बेटे को नहर में फेंक दिया, जिससे लोग हैरान रह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें बच्चे की तलाश में जुट गईं, लेकिन सोमवार शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। महिला और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
मेघा के पति कपिल लुकरा ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 16 साल पहले हुई थी और उनके परिवार में 14 साल की एक बेटी और 2 साल का बेटा था। कपिल ने यह भी कहा कि तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में आकर उनकी पत्नी ने यह निर्दयतापूर्वक कदम उठाया।
यह घटना एक मां की ममता को झकझोर देने वाली है, जो अपने बेटे को नहर में फेंकने के बाद पूरी तरह से अवाक है। आसपास के लोग भी यह समझ नहीं पा रहे कि एक महिला अपने बेटे को किस कदर तांत्रिक के कहने पर नुकसान पहुंचा सकती है।
पिता और बहन दोनों इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।