‘मम्मी-पापा मुझे माफ करना… मै विशाल के पास जा रही हूं’, प्रेमी के बाद प्रेमिका ने होटल में लगाई फांसी
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. युवती घर से कानपुर जाने के लिए निकली थी, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव होटल के कमरे से मिला है. हालांकि शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस युवती की पहचान गंगाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिका पुरम की रहनेवाली मानसी के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव के पास मिले सुसाइड नोट में युवती ने अपने मां-पापा से माफी मांगी है. सुसाइड नोट के मुताबिक, युवती के मंगेतर ने 2 दिन पहले खुदकुशी कर ली थी.
मां-पापा से मांगी माफी
पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा है ‘मां-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी. मैंने विशाल दुबे से सच्चा प्यार किया था, शादी भी की और अब उसके पास जा रही हूं. रोना मत कभी. मैं आपको झूठ बोल कर घर से निकली हूं, मैं उसके बिना नहीं जी सकती. उसके जैसा मुझे पूरी दुनिया में कोई नहीं मिला. मेरे पति को उसकी मां खा गई. मैंने अपनी मर्जी से खुदकुशी की है, किसी के दबाव में आकर नहीं. मैं जा रही हूं अपने विशाल के पास मुझे माफ कर देना. आप मेरे अच्छे मां-बाप थे और विशाल मेरा अच्छा पति. मेरा भाई आप दोनों के साथ है. हमेशा खुश रहना… धन्यवाद’.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मानसी एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. उसने जिस होटल में खुदकुशी की है, उसके मैनेजर ने पुलिस को अंदर से दरवाजा बंद होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने शव उतारकर जांच करवाई लेकिन तब तक युवती दम तोड़ चुकी थी.
पुलिस जांच शुरू
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि मानसी ने किसी रिश्तेदार के यहां रुकने की बात कहकर कमरा किराए पर लिया था. थोड़ी देर बाद मैनेजर की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवती ने फांसी लगा ली थी. युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.