11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विद्वान अधिवक्तागण के साथ आयोजित की गई बैठक
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रदीप कुमार पंचम अपर जिला जज प्रथम द्वारा बुधवार को विद्वान अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन कान्फ्रेसिंग हाॅल स्थित जनपद न्यायालय में किया गया। बैठक में एमएसीटी व धारा 138 एनआई एक्ट, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित वादों के पदाधिकारी एवं पैनल अधिवक्तागण उपस्थित हुये। बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त पैनल अधिवक्तागण से अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने अपील की गई। इसके अतिरिक्त चिन्हित वादों में पक्षकारो को नोटिस व सम्मन की तामीला सुनिश्चित कराये जाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में प्रदीप कुमार-पंचम अपर जिला जज-प्रथम, शराजीव कुमार वत्स अपर जिला जज-चतुर्थ/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ कंपनियों के पदाधिकारीगण एवं पैनल अधिवक्ता अशोक भाटी,देवेन्द्र राहुल चैधरी,ओमवीर सिंह बैसोया,मनीष अरोरा,देवदत्त सिंह,डीडी वशिष्ठ,पुखराज,अतुल शर्मा,केएस चंदेल,चरण सिंह भाटी,नलिन शर्मा,प्रमोद शर्मा व अन्य उपस्थित हुये।