ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

मारुती ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 किमी

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के अनावरण के साथ विद्युतीकरण में अपना पहला और सबसे साहसी कदम उठाया। इलेक्ट्रिक एसयूवी 60kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होगी और इसमें 550 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज का दावा किया जाएगा।

मारुति सुजुकी ने EVX को इमेजिनेक्स्ट कॉन्सेप्ट के तहत पेश किया है।

एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है। ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन को ‘द मोटर शो’ नाम दिया गया है। इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति का रहा। मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश की। कंपनी ने इसे इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ पेश किया है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किमी चल सकेगी।

मारुति का दावा है कि सुजुकी की बनाई नई SUV में परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। मारुति की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल की यह पहली पेशकश है। नई SUV के प्रेजेंटेशन के लिए कंपनी ने मेटावर्स का इस्तेमाल किया। मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV प्रोडक्शन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। नीचे देखिए EVX की तस्वीरें…

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX में एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स देने का दावा किया है
मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX में एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स देने का दावा किया है।
ऑटो शो में सुजुकी के प्रेसिडेंट ने कहा कि EVX को मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया जाएगा।

ऑटो शो में सुजुकी के प्रेसिडेंट ने कहा कि EVX को मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया जाएगा।
ऑटो एक्सपो में 40 से ज्यादा कार मैन्युफैक्चरर, EV मेकर, टू व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल प्लेयर नए मॉडल और कॉन्सेप्ट पेश करेंगे। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दो साल बाद यह इवेंट हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी मेजर ऑटो मेकर फ्यूचर विजन के साथ अपने नए मॉडल लेकर आएंगे।

ऑटो एक्सपो में दिनभर का शेड्यूल देखिए…

सबसे पहले साढ़े 8 बजे सबसे पहले मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट अनवील की।
MG 08 बजकर 55 मिनट पर अपने व्हीकल पेश करेगी
हुंडई 11 बजकर 40 मिनट पर अपनी गाड़ियां पेश करेगी
किआ मोटर्स 12 बजकर 25 मिनट पर अपनी कार लॉन्च करेगी
BYD की गाड़ियां 12 बजकर 50 मिनट पर अनवील होगी
टोयोटा-लेक्सस की कार्स 1 बजकर 40 मिनट पर पेश होंगी
टाटा मोटर्स शाम 04 बजकर 10 मिनट पर अपनी नई कार दिखाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights