दहेज को लेकर विवाहिता के साथ की मारपीट, नाबालिग बेटी को भी पिटा, मुकदमा दर्ज
मथुरा। थाना मांट के गांव डांगौली की रहने वाली विवाहिता के साथ दहेज को लेकर मारपीट की गई। ससुराल वालों ने नाबालिग बेटी की भी पिटाई की। पीड़िता का ससुराल राजस्थान में हैं। ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद करके रखा। इसके बाद वो उसे मायके छोड़कर चले गए। पीड़िता ने पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ थाना मांट में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना मांट के गांव डांगौली में अपने मायके रह रही विवाहिता ने दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करने और नाबालिग बेटी को कमरे में बंद कर रखने की शिकायत की है। पीड़िता समा उर्फ़ सुमन ने बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पहले गांव महलपुर थाना रूपवास जनपद भरतपुर राजस्थान में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।
11 मार्च को उसकी बेटी और उसके साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। फिर भी दिल न भरा तो मायके छोड़कर चले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत रूपवास पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने थाना मांट में पति विष्णु उर्फ़ विशन, ससुर प्रकाश, सास फूला देवी, देवर राज रंग, ननद प्रीति के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मुक़दमा दर्ज कराया है। मांट प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।