ग्रेनो प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से मर रहे हैं अनेकों पेड़। चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग की घोर लापरवाही के कारण अल्फा वन की कमर्शियल बेल्ट के साइड रोड पर लगे पेड़ों की जड़ों में ईंट एवं कंक्रीट भरी हुई है जिस वजह से पेड़ों का विकास नहीं हो पा रहा है वहीं कुछ पेड़ की जड़ नहीं फैलने के कारण सूख चुके हैं। इस संदर्भ में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को पत्र भेजा है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट के कसाना टावर के सामने पीपल के पेड़ की जड़ में अनेकों ईंट एवं कंक्रीट भरा होने की वजह से पीपल का पेड़ सूख गया है वही कमर्शियल बेल्ट के सर्विस रोड पर लगे दर्जनों पेड़ो का जीवन दुश्वार हो चुका है उन्होंने बताया कि पेड़ों की जड़ों से दो/दो फीट जमीन छोड़कर सड़क या अन्य निर्माण किया जाता है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों के सानिध्य में हुए सड़कों के निर्माण ने पेड़ों की जड़ों में अनेकों ईंट एवं कंक्रीट भर दिया है जिसकी वजह से पेड़ सूख रहे है एवं मरने की कगार पर आ गए हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में बड़े पेड़ों को नियमित रूप से पानी नहीं मिलने के कारण भी पेड़ सूख रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को पत्र भेजकर पेड़ों की जड़ों से एवं कंक्रीट हटाने की मांग की गई है।