राष्ट्रीय

मणिपुर हिंसा, विपक्ष पर निशाना, विश्वकर्मा योजना… PM ने 90 मिनट के भाषण में क्या-क्या कहा, पढ़ें बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश के कामगारों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर देश में एक नई योजना ‘विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च की जाएगी. ये योजना देश में फर्नीचर या लकड़ी का काम करने वाले, सैलून चलाने वाले, जूते बनाने वाले और मकान बनाने वाले राज मिस्त्रियों की आर्थिक मदद करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘स्वनिधि योजना’ से देश के करोड़ो रेहड़ी-पटरी वालों को 50,000 करोड़ रुपये तक की आर्थिक मदद पहुंचाई है. अब इसी तरह की मदद वह देश के करोड़ों कामगारों तक पहुंचाना चाहते हैं, जो गरीबी में अपना गुजर-बसर करते हैं. इनमें से अधिकतर ओबीसी समुदाय से आते हैं.
15,000 करोड़ तक की मदद
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में ‘विश्वकर्मा योजना’ लाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर सरकार 13 से 15 हजार करोड़ रुपये की एक योजना लॉन्च करेगी. इससे उन लोगों की मदद होगी जो परंपरागत तरीके के कौशल से अपना पेट भरते हैं. औजारों और हाथ से काम करके अपना पेट पालते हैं.
उन्होंने कहा कि इनमें हमारे सुधार (कामगार) हों, सुनार हों, राजमिस्त्री हों, कपड़े धोने वाले हों या बाल काटने वाले परिवार हों, सरकार ऐसे लोगों को मजबूत करने के लिए ‘विश्वकर्मा योजना’ लेकर आएगी. उन्हें आर्थिक ताकत प्रदान करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights