वाराणसी में काले झंडे दिखाने पर बिफरीं ममता, रोकवाई गाड़ी, कहा हार की खीझ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए बुधवार शाम बनारस पहुंचीं। चेतगंज में ममता बनर्जी के काफिले को जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाते हुए. काला झंडा देखकर ममता ने गाड़ी रोकी और सड़क पर उतर गई.
ममता के बाहर निकलते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. एक तरफ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर नारेबाजी करते रहे तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी हाथ बांधकर उन्हें देखती रहीं. पुलिस नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास कर रही थी और ममता बनर्जी सड़क पर खड़ी उन्हें देखती रहीं.
करीब 10 मिनट तक जय श्री राम और वापस जाने के नारे लगे लेकिन ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि यह सब हार के डर से हो रहा है. अब मैं यहां बिना हार के नहीं जाऊंगा। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।