2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज एनआईए के अदालत में पेश हुईं। वह एनआईए से जुड़े इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश पीआर सित्रे के सामने पेश हुईं। इस दौरान ठाकुर के वकील ने बताया कि कोर्ट की ओर से प्रज्ञा ठाकुर को पेश होने का समन नहीं भेजा गया है, इसके बावजूद वह कोर्ट पहुंचीं। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा ठाकुर अपने इलाज के चलते मुंबई आई हुईं थीं।
भाजपा नेता अंतिम बार इस मामले में इसी साल जनवरी में अदालत में पेश हुई थीं।
मुकर चुके हैं आठ गवाह
मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर व लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही है और अब तक आठ गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं।
छह की हुई थी मौत
29 सितंबर 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में एक मस्जिद के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी तो 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जांच में सामने आया था कि मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक पदार्थ बांधकर यह धमाका किया गया था, जिस मोटरसाइकिल से धमाका हुआ वह प्रज्ञा ठाकुर के नाम पंजीकृत थी, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।