ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
स्कूल में महिला शक्ति सामाजिक समिति ने बाल दिवस मनाया
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए संचालित एच्छर स्थित स्कूल में महिला शक्ति सामाजिक समिति ने बाल दिवस मनाया इसमें बच्चों को ड्राइंग कंपटीशन ,फ़ेंसी ड्रेस कम्पटीशन , आदि अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा स्टेशनरी ,गिफ्ट एवं खाने-पीने की चीजें वितरित की गई सबने खूब इंज्वॉय किया इस मौके पर मनीषा शर्मा , उर्मिल शर्मा , सुमन गोयल , साधना सोनी , पूनम यादव , अनुपमा पुंडीर , सीमा सिंह , रितु सिंह , किरण सिंह , अनीता , सुशीला जी , राकेश आदि उपस्थित रहे ।