भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील
आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसानो की समस्याओं को लेकर हुई हुई जिसकी अध्यक्षता सरदार अमरजीत सिंह एवं संचालक राजीव मलिक एवं सुनील प्रधान ने किया सुबह 10:00 बजे से ही धरना स्थल पर किसान पहुंचने लगे और दोपहर 12:00 बजे तक करीब सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ पवन खटाना एवं रॉबिन नागर के नेतृत्व में हजारों किसान मजदूर महापंचायत पर इकट्ठे हुए 5:00 के करीब तीनों प्राधिकरण के अधिकारी एसडीम अभय प्रताप जेवर ओएसडी शैलेंद्र सिंह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी हिमांशु शुक्ला नोएडा प्राधिकरण ओएसडी डीपी सिंह पुलिस प्रशासन एवं एल आई यू की मौजूदगी में वार्ता हुई जिसमें अधिकारी ने 2 महीने का समय मांगा जिसमें संतोषजनक जवाब न देने के कारण किसानों ने उनका विरोध किया और किसानों ने निर्णय किया की आगे अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना राजीव मलिक सरदार मंजीत सिंह हरेंद्र भाटी सुनील प्रधान राजे प्रधान मटरू नागर बेली भाटी रॉबिन नागर विनोद शर्मा अमित डेढा चाहत राम मास्टर सुबेराम मास्टर गजेंद्र चौधरी अनित कसाना सुरेंद्र ढाक योगेश भाटी सुभाष सिलारपुर एडवोकेट संदीप चपराना विश्वास नागर ललित चौहान राजू चौहान सुंदर खटाना संदीप खटाना कोशिंदर खटाना सोनू संजीव मोरना संजू इंद्रीश चेची अंकुर शर्मा रियासत अली सोनू मुखिया अजीत गैराठी लाल यादव इंद्रजीत कसाना ज्ञानी सरपंच जीते झुप्पा विनय बिरजू सोनू कसाना अमित जैलदार सचिन कसाना रविंद्र नागर महेश नंबरदार भारत नागर रोहतास पहलवान राकेश नागर धनीराम मास्टर योगी नंबरदार सुशील पंडित सुशील खटाना सत्येंद्र चेची सुंदर भूडा अंजू नागर इंद्रेश डेढा निर्मला खटाना सोनिका खटाना निकि खटाना पिंकी खटाना जगवती देवी बबीता कसाना अंजलि सोनू ओमवती मौसम मुकेश सुदेश गुड्डी खटाना यश खटाना कार्तिक खटाना हर्षित खटाना बलराज खटाना मोहित कसाना कुणाल कसाना प्रीतम सिंह प्रेमपाल योगेश बेगराज प्रधान हरेंद्र भाटी बिन्नू भाटी प्रदीप हजारों किसान मौजूद रहे