पहली बार माफिया अतीक अहमद ने छोड़ा मैदान, पत्नी शाइस्ता परवीन ने नहीं किया नामांकन
माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन और अहमदाबाद की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद ने एआईएमआईएम द्वारा दिए गए इलाहाबाद सिटी सदर्न असेंबली का टिकट ठुकरा दिया है. पांचवें चरण में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पूर्व सांसद और सिटी साउथ से पांच बार विधायक रह चुके माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। शाइस्ता परवीन की ओर से एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज पहुंचे.
चुनाव लड़ने की तमाम तैयारियों के बावजूद शाइस्ता परवीन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया और नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो गई. उनकी पार्टी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि उन्होंने टिकट लेने के बाद भी फॉर्म क्यों नहीं भरा.