कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी से दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर दोस्ती कर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। छात्रा के विरोध पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बुधवार को पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग के मुताबिक मझावन गांव निवासी युवक जफर ने अपना नाम राज बताकर दोस्ती की। एक दिन जफर ने स्कूल से छुट्टी के बाद उसे घर छोड़ने के बहाने से अनजान जगह पर ले गया।
वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला अश्लील वीडियो बनाया। होश आने पर वीडियो दिखाकर राज ने अपना असली नाम जफर बताया। उसके बाद धर्म परिवर्तित करने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो देख छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।