दिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

लव कुश रामलीला दिव्यांगजन के लिए निशुल्क सामान शिविर लगाएगी

नई दिल्ली : लवकुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दिव्यांग जनों के परीक्षण शिविर के लिए जन जागरण अभियान चलाया | कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2023 को प्रातः से नेशनल स्पोर्ट्स क्लब फतेहपुरी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने दिल्ली पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लगे शिविर में दिव्यांगजन निशुल्क उपकरण प्रदान करने हेतु निशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है | लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने दिल्ली की जनता से आह्वान किया कि आपके आसपास क्षेत्र में जो भी दिव्यांगजन हैं उन्हें शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे कि वह अपना पंजीकरण करवा सकें और दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्ति इससे लाभान्वित हो सकेंगे | वह व्हीलचेयर,ट्राई साइकिल, वॉकर स्टिक,बैसाखी, कानों की मशीन, कृत्रिम अंग आदि प्राप्त कर सकेंगे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights