बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराकर निकाह करने वाले लव जिहादी को किया गिरफ्तार
शाहाबाद। एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराकर निकाह करने वाले लव जिहादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम दरियापुर विक्कू निवासी हसन पुत्र गुलफाम दिल्ली के संगम विहार मे सिलाई का काम करता था। जिस दुकान मे वह सिलाई का काम करता था उसके ऊपर बने मकान मे सोलह वर्षीय एक बालिका अपने माता-पिता तथा भाई बहनो के साथ रहती थी। हसन ने हिन्दू बनकर नाबालिग बालिका को अपने प्रेमजाल मे फंसाया तथा अपना नाम हेमंत बताया। हसन उस बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध मे बालिका के पिता ने गत वर्ष 2023 मे संगम विहार थाने मे बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
बताया जाता है कि गत 24 नबम्बर को हसन अपने गांव बालिका को लेकर आया तथा धर्मांतरण कराके निकाह कर लिया। इस खबर की भनक लगते ही केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने 27 नबम्बर 2024 को कोतवाली जाकर हसन के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर बालिका को न्याय दिलाने का अनुरोध किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 27 एवं उप्र विधि विरुद्ध सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1) के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक रंजित चौधरी ने आरोपी हसन निवासी दरियापुर विक्कू को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।