अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Bulandshahr News: दिन में डाला लेंटर, रात में गिरा, दब गया पूरा परिवार; 4 की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में आज तड़के एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां घर के अंदर सो रहे परिवार पर पर मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया। लेंटर के मलबे में दबने से पति-पत्नी और उनके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि राहत बचाव कार्य में लगी टीम ने ग्रामीणों की मदद से 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। घटनास्थल संकरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बुलंदशहर में छत का एक हिस्सा गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुलन्दशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मवई में तड़के सुबह 4 बजे राजपाल सिंह के मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय राजपाल का परिवार मकान के ग्राउंड तल पर सो रहा था। इससे पहले की परिवार के लोग कुछ समझ पाते परिवार के सभी 12 सदस्य मलबे में दब गए। लेंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। एसडीएम और सीओ स्याना की मौजूदगी में राहत बचाव ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे परिवार के 8 सदस्यों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनको छुट्टी दे दी गई। इस हादसे में परिवार के मुखिया राजपाल, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख और मृतकों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा

बताया जा रहा है कि राजपाल ने अपने पुराने घर की पहली मंजिल पर 18 घंटे पहले लेंटर डाला था। बारिश होने की वजह से लेंटर की सपोर्ट के गिरने से लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। जिससे ये बड़ा हादसा हुआ। डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रत्येक मृतक को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी डीएम ने की है और मुख्यमंत्री सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। डीएम ने बताया शासन की मदद के साथ मकान की क्षतिपूर्ति और अन्य योजनाओं का लाभ भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights