नॉलेजपार्क पुलिस व स्वाट टीम ने एक करोड़ बीस लाख रुपये के गांजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना नॉलेजपार्क पुलिस व स्वाट टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों रतन सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड़, सदाशिव मिश्रा उर्फ बुल्लु पुत्र कृष्णचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम मैदिनपुर थाना कोदोला जिला गंजम उडीसा को थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 कट से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपये की कीमत का 539.600 किलोग्राम गांजा और तस्करी मे प्रयुक्त आइशर कैंटर नंबर एचआर 55 एस 3799 बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं। जो उडीसा राज्य से अवैध गांजा की तस्करी कर लुधियाना, नोएडा, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी करते है। अभियुक्तों द्वारा आइशर कैन्टर गाड़ी में कैबिन के पीछे बोडी में बनायी गयी गुप्त केबिन/स्पैस में गांजा रखकर तस्करी की जाती है। अभियुक्त रत्न सिंह थाना बीटा टु पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 42/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतू पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने बीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।