एनपीसीएल कार्यालय पर किसान एकता संघ की वार्ता हुई
ग्रेटर नोएडा ÷आज दिनांक 3/3/2022 को किसान एकता संघ की वार्ता एनपीसीएल के vice president सार्थक गांगुली से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष बीडीसी के नेतृत्व वार्ता हुई इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया की 3 जनवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन बिजली की अनेको समस्याओं को लेकर धरना शुरू किया था बिजली से संबंधित किसानों ने 8 मांगे रखी ग्रामीण क्षेत्र में बिल मीटर से ना लिया जाए बिल फिक्स किया जाए मीटर हटाया जाए, टवैल्यू से मीटर हटाकर बिल फिक्स किया जाए, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमें हटाए जाए, किसानों को नए कनेक्शन फ्री दी जाए व अन्य मांगी रखें धरने पर एनपीसीएल के अधिकारी व एसीपी ब्रजनंदन राय पहुंचे उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर में लिखित में देकर 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन 1 महीने से भी
ज्यादा का समय हो गया अभी तक किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया आज एनपीसीएल के vice president सार्थक गांगुली को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में 25 मार्च तक सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो किसान एकता संघ अनिश्चितकालीन विशाल धरना कर एनपीसीएल के सभी कार्यालय पर तालाबंदी करेगा इस मौके पर मोहनपाल नागर, वनिश प्रधान,रवि नागर,अजित नवादा, राकेश चौधरी, ओमवीर नागर, अवध रायपूर आदि मौजूद रहे