किम जोंग उन का दावा, उत्तर कोरिया का पहला सैन्य जासूसी उपग्रह तैयार, लॉन्च करने के दिए निर्देश
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन (kim Jong un) ने अधिकारियों को अपने पहले स्पाई सेटेलाइट को लॉन्च करने का आदेश दिया है. इस बात की जानकारी बुधवार (19 अप्रैल) को नॉर्थ कोरिया के सरकारी न्यूज मीडिया एजेंसी कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (KCNA) ने दी. ये नॉर्थ कोरिया के लिए देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने और अमेरिका, साउथ कोरिया से होने वाले खतरे से निपटने के लिए जरूरी बताया गया.
नॉर्थ कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में ही स्पाई सेटेलाइट के विकास के लिए एक जरूरी आखिरी परीक्षण किया था. उस समय नॉर्थ कोरिया ने ये भी कहा था कि वो आने वाले साल 2023 अप्रैल में इसे लॉन्च भी कर देगा.
सैटेलाइट को लॉन्च करने का निर्देश दिया
नॉर्थ कोरिया की सरकारी कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (KCNA) ने बताया कि मंगलवार (18 अप्रैल) को किम जोंग उन ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास एजेंसी का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने प्लानिंग के अनुसार अधिकारियों को स्पाई सेटेलाइट को लॉन्च करने का निर्देश दिया था. किम जोंग उन ने कहा कि सैन्य ताकत में सुधार और हमारे अलग-अलग युद्ध नीति के क्षेत्र जुड़े उपायों को सुरक्षित और संचालित करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला काम है.
सॉलिड-फ्यूल वाला इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
नॉर्थ कोरिया ने दिसंबर में स्पाई सेटेलाइट का परीक्षण किया था. इसके बाद से नॉर्थ कोरिया दो मिडिल रेंज के मिसाइल लॉन्च कर चुका है. इस बात की पुष्टि दक्षिण कोरिया और जापान ने किया था. उस दौरान नॉर्थ कोरिया ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल और पास के बंदरगाह शहर इंचियोन से मिसाइल लॉन्चिंग से जुड़ी कम-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज भी जारी की थी, जो लॉन्चिंग के दौरान ली गई थी.
नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को एक नई सॉलिड-फ्यूल वाला इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM)) लॉन्च किया था. इसके बाद ही नॉर्थ कोरिया ने अंतरिक्ष विकास एजेंसी की यात्रा शुरू की.