राष्ट्रीय

इजरायल में लापता केरल का किसान सोमवार को लौटेगा स्वदेश, प्रतिनिधिमंडल से हुआ था गायब

सरकारी दौरे पर इजरायल गए केरल के किसान बीजू कुरियन का पता चल गया है. कुरियन पिछले 10 दिनों से लापता थे. अब वो सोमवार (27 फरवरी) को भारत लौट आएंगे. इस बात की जानकारी राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद ने दी है. मंत्री ने कहा कि कुरियन के भाई ने उन्हें बताया है कि वो सोमवार को गल्फ एयर के विमान से कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

खबर के मुताबिक, मंत्री पी प्रसाद ने कहा, “बीजू कुरियन ने कथित तौर पर अपने भाई को बताया कि वो देश के अन्य पवित्र स्थानों के भ्रमण के लिए निकल गए थे. हम उन पर कोई एक्शन लेने से पहले उनकी पूरी बात सुनेंगे.” बीजू कुरियन केरल के कन्नूर जिले के इरिट्टी शहर के रहने वाले हैं. वो राज्य सचिव बी अशोक के नेतृत्व में केरल के किसानों के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. ये प्रतिनिधिमंडल पिछली 11 फरवरी को इजरायल गया था जो 20 फरवरी को वापस भी आ गया. तो वहीं, बीजू कुरियन 17 फरवरी से उसी होटल से लापता थे जिसमें वो ठहरे थे.

कहीं ये प्लान तो नहीं था?

दरअसल, केरल के कई लोग इजरायल में तेल अवीव, यरुशलम और देश के अंदरूनी इलाकों में कई छोटे-मोटे काम कर रहे हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, बीजू को उसी के किसी जानने वाले ने आश्रय दिया था.

वहीं, इजरायल सरकार ने उसके वीजा और पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय और भारत में इजरायल के दूतावास से संपर्क किया और सरकार की इस कार्रवाई ने बीजू की वहां अवैध रूप से रुकने की योजना को विफल कर दिया.

आईएएनएस के मुताबिक, इधर, बीजू को भी इस बात का एहसास हो गया होगा कि इंडियन एंबेसी ने साथ नहीं दिया तो इजरायल में रहना मुश्किल हो जाएगा और इसलिए, उसने भारत वापस आने का फैसला किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights