नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार पिछले कई महीनों से क्रिकेट के तीनों ही फार्मेट में बड़ा स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रहा है। इंडिनय प्रीमियर लीग हो या फिर हालिया इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच कोहली के बल्ले से वैसे रन नहीं निकले जिसके लिए उनको जाना जाता है। खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से लय के लिए जूझ रहे विराट कोहली को भी टी-20 टीम से बाहर करना बड़ा मसला नहीं होना चाहिए। कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस हरफनमौला कप्तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाडि़यों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।
कपिल ने पीटीआइ से कहा, ‘अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते हैं तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है। मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाएं, लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे हैं जिनको हम जानते हैं। अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नए खिलाडि़यों को आप बाहर नहीं रख सकते हैं।’
कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट का विश्राम लेना उनके लिए टीम से बाहर होना माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप चाहें तो इसे विश्राम कह लें या फिर टीम से बाहर होना कह सकते हैं। इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है। अगर चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।’