अंतर्राष्ट्रीय

Afghanistan: विस्फोट से फिर दहला काबुल, मिनी बस में हुए जोरदार धमाके से 2 की मौत; 14 लोग घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धमाका हुआ है. काबुल के पश्चिमी क्षेत्र के दश्त ए बारची इलाके में एक बस में बड़ा धमाका हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. धमाके की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है मामले की जांच कर रही है.

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने द खुरासान डायरी से इस धमाके के बारे में पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि धमाके के समय बस में काफी लोग बैठे हुए थे. घटना के बारे में तालिबान प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कोस्टर मॉडल के रूप में पहचानी जाने वाली बस, विस्फोट के समय घनी आबादी वाले इलाके में थी. हालांकि हमले को लेकर अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले पिछले हफ्ते काबुल में एक पीसी के दौरान तालिबान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने दावा करते हुए कहा था कि पिछले साल आईएस से जुड़े हमलों में 90 फीसदी की कमी आई है. अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कबजा करने के बाद से आईएस सहयोगी तालिबान का एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहा है.

सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने पर महिलाएं गिरफ्तार

वहीं तालिबान ने काबुल में सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में कई महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. आचरण संबंधी मंत्रालय के प्रवक्ता ने दो दिन पहले गुरुवार इस मामले में जानकारी दी. तालिबान शासन की ओर से जारी किए गए ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर महिलाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की पहली बार पुष्टि की गई है. अफगानिस्तान में तालिबान साल 2021 में सत्ता में फिर से लौटा था.

हालांकि इस मामले में आचरण संबंधी मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल गफ्फार फारूक ने यह नहीं बताया कि कितनी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इन महिलाओं को 3 दिन पहले गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी नहीं बताया कि सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने का मतलब क्या है. करीब 2 साल पहले 2 मई 2022 में तालिबान ने फरमान जारी कर महिलाओं से कहा था कि वह सिर्फ अपनी आंखें दिखा सकती हैं, उन्हें सिर से पैर तक बुर्का पहनने को कहा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights