कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान के सामने अपने दावे को लेकर सियासी बवाल शुरू कर दिया है. सरिता आर्य का कहना है कि अगर कांग्रेस में उनकी अनदेखी की गई और बीजेपी उन्हें टिकट देगी तो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी नई पारी की शुरुआत होगी. कहा कि अगर वह खुद अपना टिकट नहीं बचा पा रही हैं तो उन अन्य महिला नेताओं को क्या जवाब देंगी जो उनके भरोसे का दावा कर रही हैं.
बता दें कि पूर्व विधायक संजीव आर्य के शामिल होने के बाद सरिता आर्य के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. जिसके बाद सरिता आर्य ने कई बार कांग्रेस छोड़ने की पेशकश की, और एक बार फिर सरिता आर्य ने टिकट सूची जारी होने से पहले एक नई राजनीतिक आड़ छोड़ दी है और कांग्रेस आलाकमान के सामने एक नया संकट खड़ा कर दिया है।