अपराध

अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश- गोवंशी पशुओं की बरामदगी करते हुए 3 शातिर को किया गिरफ्तार 

कुशीनगर। जनपद के हाटा, कप्तानगंज व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर मैजिक वाहन से वध हेतु ले जाए जा रहे 04 राशि गोवंशी पशुओं की बरामदगी करते हुए 03 शातिर पशु तस्करों को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जनपद में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हाटा, कप्तानगंज व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने एनएच-28 के पास मझला नाला ढलान से 20 कदम दूर कूडा घर के पास से मु0अ0सं0 645/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 3/4/25  एक्ट थाना हाटा कोतवाली से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 राशि गोवंशी पशु, अपराध में प्रयुक्त दो अदद मैजिक वाहन, अपराध में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन, एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर, 06 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, अपराध व पशु क्रूरता हेतु गोवंशो को काटने का उपकरण तथा अपराध से अर्जित 5000/- रुपये नगद की बरामदगी की गयी।

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो में एक इब्राहिम अंसारी अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का लीडर है। जो अपने गैंग के साथियो मुन्ना व विशाल के साथ मिलकर कुशीनगर जनपद के भिन्न-भिन्न सीमावर्ती जनपदों से गौवंशो को चोरी/इकठ्ठा कर उक्त मैजिक वाहनों से ट्रांसपोर्ट कर तस्करी कर मैजिक वाहन में लादकर बिहार राज्य में ले जाकर अपने अन्य सम्पर्की पशु तस्करों के साथ क्रूरता व निर्मम तरीके से अपने पास मौजूद उपकरणों की सहायता से काटकर मांस को बेचते है तथा उक्त आपराधिक कृत्य से अर्जित अवैध धन को आपस में बाट लेते है।

तीनों अभियुक्तों से पूछताछ व उनके मोबाइलों से मिले डाटा के आधार पर अन्य पशु तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में इब्राहिम अंसारी पुत्र इद्रीश सा0- गडहिया मोहन थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, मुन्ना कुमार गुप्ता पुत्र रामप्रवेश गुप्ता सा- उसहरी थाना बरियारपुर जनपद देवरिया, विशाल प्रसाद पुत्र अनिल प्रसाद सा0- महुआ पाटनधार थाना बरियारपुर जनपद देवरिया शामिल हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हाटा राज प्रकाश सिंह मय टीम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर सेल मय टीम, निरीक्षक अमित शर्मा साइबर सेल, उ0नि0 प्रकाश राय साइबर सेल, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार मय टीम शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights