अंतरराष्ट्रीय अपराध गिरोह का खुलासा, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर

तरनतारन के तीनों आरोपी अवैध हथियार तस्करी में थे शामिल, विदेशी नेटवर्क से थे संपर्क
पंजाब। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यूके में सक्रिय गैंगस्टरों धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्मा संधू और जस्सा पट्टी से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय मसीह, अगरज सिंह और इकबाल सिंह (सभी निवासी तरनतारन) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये आरोपी अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट्स के संपर्क में थे और अवैध हथियारों की तस्करी में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन ग्लॉक पिस्टल, तीन बेरेटा 30 बोर पिस्टल, 9एमएम के 20 और 30 बोर के 20 कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। इस मामले में थाना लोपोके में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे गिरोह की जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन जांच जारी है।