खेलते-खेलते ग़ायब हुआ मासूम, हापुड़ में नाना के गोदाम में मिली लाश
हापुड़ के पिलखुवा में एक मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। चार दिन से लापता चार साल के मासूम का शव नाना के घर में चादरों के नीचे दबा मिला। बताया जाता है कि शाम को सोते समय किसी ने उसके ऊपर चादरों का गठ्ठर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मासूम शाहदत पुत्र युसुफ अपने नाना महबूब के घर मोहल्ला रमपुरा पर था। नौ दिसंबर की शाम को वह कमरे में धुलाई के लिए रखी चादर पर जाकर सो गया। कमरे में अंधेरा होने के चलते परिजनों ने उसके ऊपर धुलाई के लिए आई चादरों के गठ्ठर को रख दिया।
बच्चा मूकबधिर होने के कारण कोई आवाज नहीं कर पाया। इधर बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। चार दिनों तक पुलिस और परिजन मासूम को खोजते रहे। सोमवार सुबह परिजनों ने धुलाई के लिए चादर निकाली तो बच्चे का शव देखकर कोहराम मच गया।