अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

अमरोहा जिला अस्पताल से फरार हुआ मुठभेड़ में घायल अपहरणकर्ता, सोते रह गए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने जिस बदमाश का रात में एनकाउंटर किया था, वह अगले दिन सुबह में बड़े ही आसानी से अस्पताल से फरार हो गया. इस घटना के बाद लोग अमरोहा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

जैसे ही घटना की जानकारी हुई, पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस की कई टीमें बदमाश को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारियां कर रही है. वहीं, इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बदमाश का नाम इमरान खान उर्फ धीरज है.

बदमाश ने सात साल की बच्ची का किया था अपहरण

बताया जाता है कि धीरज ने एक सात साल की बच्ची का अपहरण किया था. उसने इस घटना को बीते एक दिसंबर को अंजाम दिया था. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया था. वहीं, इस दौरान एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. बदमाश के फरार होने के बाद अमरोहा पुलिस की जबरदस्त किरकिरी हो रही है.

अस्पताल से भागा बदमाश

एनकाउंटर में जख्मी धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान अस्पताल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी. लेकिन, अपराधी मौका देख वहां से फरार हो गया. वहीं, इस मामले में जिले के एसपी ने एक दारोगा और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.बताया जा रहा है कि धीरज कई दिनों से फरार चल रहा था. उसकी कोई खोज खबर नहीं लग रही थी. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम रखा था.

पुलिस के एनकाउंटर में जख्मी हुई था बदमाश

बताया जा रहा है कि बीते दिनों रहरा थाना इलाके के जंगलों में पुलिस और एसओजी की टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर धीरज बच्ची के साथ आता दिखा. लेकिन जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह जंगल की ओर भागने लगा. इस क्रम में उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें धीरज जख्मी हो गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights