अमेरिका के मैरीलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी, तीन लोगों की मौत; सात घायल
अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां मैरीलैंड के एनोपोलिस में कम से कम साल लोगों को गोली मारी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इनमें से कई लोगों की मौत हो गई है. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है.
स्थानीय अधिकारियों और गवाहों का कहना है कि मैरीलैंड के एनापोलिस में इमरजेंसी सेवाओं ने कम से कम सात पीड़ितों को गोली लगी है, इनमें से कई लोगों की मौत हो गई. यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. जब एनोपोलिस में पैडिंगटन प्लेस के 1000 ब्लॉक में कई लोगों को गोली मारने की खबर के बाद अधिकारियों को बुलाया गया था.
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 7 लोगों को गोली मारी गई है. इनमें ऐसे भी कई लोग शामिल हैं, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कई अन्य पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है.
हालांकि अभी तक गोलीबारी के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. इस हमले की घटना को किसने अंजाम दिया, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली है. बड़ी संख्या में इमरजेंसी वाहनों को घटनास्थल पर बुलाया गया है.
वर्जीनिया में हुई थी अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत
बता दें कि हाल ही में अमेरिका के वर्जीनिया में हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस फायरिंग में 7 लोग जख्मी भी हुए. पुलिस ने रिजमंड वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शख्स की उम्र 19 साल है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. उस पर दूसरी डिग्री की हत्या के दो आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, मरने वाले दोनों पुरुष थे. इनमें से एक की उम्र 18 साल और दूसरे की उम्र 36 साल थी. हालांकि, पुलिस का मानना है कि आरोपी एक मृतक को जानता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से कई हैंडगन भी बरामद किए हैं.