इंडियन रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो तभी चढ़ सकेंगे ट्रेन में
कोरोना के नए रूप ओमाइक्रोन को देखते हुए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कहीं वीकेंड कर्फ्यू तो कहीं नाइट कर्फ्यू। लोगों की भीड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक स्थानों के लिए नए नियम बनाए गए हैं। तमिलनाडु में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए खास नियम बनाया है. चेन्नई में केवल वही यात्री यात्रा कर सकेंगे या लोकल ट्रेनों में सवार हो सकेंगे, जिन्होंने कोविड के टीके की दोनों खुराक ले ली हैं। आधी-अधूरी वैक्सीन लेने वालों को ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले की घोषणा दक्षिण रेलवे ने की है। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि उपनगरीय ट्रेनों (लोकल ट्रेन कहलाने वाली) में केवल वही यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ली है। अगर किसी के पास एक भी डोज बची है तो वह चेन्नई की लोकल ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएगा। कोरोना केस को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक अब यात्रियों को चेन्नई क्षेत्र में ट्रेन में यात्रा करने के लिए दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा।
दक्षिण रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई यात्री बिना मास्क के ट्रेन में पकड़ा जाता है तो उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. यही नियम स्टेशन के अंदर भी लागू होता है। कोरोना के नए संस्करण ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों और खतरों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। ये पाबंदियां 6 जनवरी से लगाई गई हैं। 6 जनवरी से उपनगरीय ट्रेनें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही हैं। अब कोविड वैक्सीन को लेकर नया नियम बनाया गया है। 10 जनवरी से सुबह 4 बजे से रात 11.59 बजे तक लोकल ट्रेनों में वही यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिन्हें दोनों कोरोना के टीके लग चुके हों.
दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जो यात्री ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें टिकट या सीजन टिकट लेना होगा। यात्रा टिकट या सीजन टिकट रेलवे काउंटर से तभी मिलेगा जब यात्री अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाएंगे। इसके साथ ही यात्री को एक वैध पहचान पत्र भी दिखाना होगा। 10 जनवरी से सुबह 4 बजे से रात 11.59 बजे तक यात्रियों को उनके मोबाइल फोन पर यूटीएस की सुविधा नहीं मिलेगी. दक्षिण रेलवे ने कहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसे देखते हुए रेलवे में भी पाबंदियों और नियमों में ढील देने की व्यवस्था की जाएगी.
दक्षिण रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन में यात्रा करते समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखने को कहा है. यात्री कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े सभी नियमों का पालन करें, किसी भी हाल में एसओपी का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. यात्रा के दौरान दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें। यात्रा के बाद या स्टेशन में प्रवेश करने के बाद समय-समय पर अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें। ट्रेन में भी ऐसी सावधानी और साफ-सफाई का ध्यान रखें। अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछली लहर में चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, इस बार भी हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं।