अंतर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के अजय बंगा ने World Bank के प्रेसीडेंट का पद संभाला, 5 साल का होगा कार्यकाल

भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने शुक्रवार को वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष पद संभाल लिया. इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों- वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं. वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने तीन मई को बंगा (63) को वर्ल्ड बैंक के 14वें अध्यक्ष के तौर पर चुना था. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.

जो बाइडन ने किया था नामित

राष्ट्रपति जो बाइडन ने फरवरी में घोषणा की थी कि वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका बंगा को नामित करेगा. वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को बंगा की मुख्यालय में प्रवेश करते हुए फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे साथ मिलकर वर्ल्ड बैंक समूह के नए अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा का स्वागत करें. हम गरीबी से मुक्त दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

IMF प्रमुख ने दिया शुभ संदेश

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने ट्वीट किया, ‘मैं अजय बंगा को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि वह आज वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका ग्रहण कर रहे हैं. मैं अच्छा करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारे संस्थानों के बीच गहरी साझेदारी जारी रखने की आशा करती हूं.’

कई दिग्गज संस्थानों के रह चुके हैं मुखिया

बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. वह डेविड मालपास के स्थान पर आए हैं, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था. बंगा इससे पहले जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे. उससे पहले वह वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे. मास्टरकार्ड में लगभग 24,000 कर्मचारी काम करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights