“जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में हुआ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन”
आज दिनांक 15 अगस्त, दिन सोमवार को जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ किया गया ,जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर
रोजीमॉन ,विद्यालय के मैनेजर फादर के के थॉमस ,मुख्य अतिथि श्रीमान के
जे अलफोंसे, जो भूतपूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी(IAS) एवं पर्यटन मंत्री रह चुके हैं,उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि मंडल में ब्रह्माकुमारी अलका जी ,शक्ति जी एवं वनीता जी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के नाटक ,नृत्य एवं गीतों ने दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया एवं सभी का मन मोह लिया। जब मंच पर छोटे-छोटे बच्चे रानी लक्ष्मीबाई ,महात्मा गांधी, भगत सिंह आदि महान क्रांतिकारियों के रूप में उपस्थित हुए ,तब दर्शक दीर्घा में उपस्थित नगर वासियों का ह्रदय उत्साह से भर गया ।
इस अवसर पर ‘अमृत महोत्सव सप्ताह’ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर रोजीमाॅन ने विद्यार्थियों को आजादी का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया । कार्यक्रम का समापन ‘हर घर तिरंगा’ गीत के साथ हुआ।