खेलमनोरंजन

भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज, जानें लाइव कब, कहां और कैसे देखें

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. मुंबई में खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने दो रन से जीता. वहीं पुणे में खेला गया दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने 16 रन से अपने नाम किया. अब सीरीज के विजेता का फैसला राजकोट में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के साथ होगा. जो भी ये मैच जीतेगा सीरीज उसी के नाम रहेगी. सीरीज के दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे थे और अब आखिरी मैच से भी यही उम्मीद है.

भारतीय टीम की गेंदबाजी दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास नहीं रही थी. खासतौर पर पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय गेंदबाज बेदम दिखाई दिए. यही कारण रहा कि श्रीलंका ने 206 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. अगर भारत को सीरीज का निर्णायक मुकाबला जीतना है तो अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा.

कब, कहां और कैसे देखें मैच

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला शाम 07:00 बजे ही शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 6:30 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अषेन बंडारा, महीष तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन रजिता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights