इत्र कारोबारी के सात ठिकानों पर आयकर का छापा, मकान सीज, इतनी नगदी मिली कि मंगानी पड़ी नोट गिनने वाली पांच मशीनें
कानपुर में परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक जैन के आनंदपुरी स्थित घर पर आयकर अधिकारियों को बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि पीयूष जैन के घर नोट गिनने के मशीन भी थी। जैन कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबारी है। पीयूष जैन के परिवार की पम्मी जैन समाजवादी पार्टी की नेता है और उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने ‘समाजवादी परफ्यूम’ की भी लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थे।
आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रखा गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा था कि समाजवादी परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी, कहते हैं कि चार स्प्रे बॉटल से बने इस परफ्यूम में आगरा, लखनऊ, बनारस और कन्नौज के शहरों की खास खुशबू वाले परफ्यूम हैं, इसे कन्नौज में तैयार किया गया है।