होली के पर्व के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्धनगर का आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
अवैध शराब की जानकारी होने पर सूचित करने के लिए आम जनमानस का किया आह्वान
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह ,सहायक पुलिस आयुक्त दादरी सार्थक सेंगर और थाना प्रभारी दादरी उमेश बहादुर सिंह के टीम द्वारा थाना दादरी के अंतर्गत चिटहेरा, लुहारली,बील अकबरपुर में देशी, विदेशी, बीयर की दुकानों एवं दादरी में स्थित कबाड़ी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सूरजपुर सुमित शुक्ला और इकोटेक थ्री पुलिस टीम के साथ संदिग्ध ग्राम सुतियाना में दबिश की गई और हल्द्वानी मोड़ देशी विदेशी, बीयर और सुतियाना में देशी दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों और ग्रामीणों से अवैध शराब के बारे में जानकारी होने पर सूचित करने के लिए भी कहा गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त थाना 135 एक्सप्रेस वे सौम्या सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त थाना फेस टु अमित की संयुक्त टीम द्वारा थाना एक्सप्रेस वे के अंतर्गत सेक्टर 135, नंगली वजिदपुर एवं छपरौली की देशी, विदेशी, बीयर तथा फेज 2 एवं सेक्टर 110 की माडल शाप का सघन निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन के लिए निर्देशित किया गया। और होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार से अवैध शराब का विक्रय न हो ये सुनिश्चित किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त महेंद्र सिंह देव ग्रेटर नोएडा की टीम द्वारा जगत फॉर्म, डेल्टा अमृतपुरम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया एवं ढाबों, दुकानों का निरिक्षण किया गया। इस दौरान लोगों को अवैध शराब के अड्डों से दूर रहने की हिदायत दी गई। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 पीसी दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक थाना रबूपुरा सुधीर कुमार सिंह की टीम द्वारा थाना-रबूपुरा के अंतर्गत चकवीरमपुर,रबूपुरा देशी, विदेशी, बीयर दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा रबूपुरा पुलिस टीम के साथ संदिग्ध ग्राम चकवीरमपुर, फलैदा व हरियाणा बार्डर पर स्थित चंडीगढ में दबिश दी गई और निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों और ग्रामीणों से अवैध शराब के बारे में जानकारी होने पर सूचित करने के लिए भी कहा गया। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।