यूपी में भाजपा विधायक रमापति शास्त्री बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की होगी जिम्मेदारी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वरिष्ठ विधायक माता प्रसाद पांडेय (इटावा), सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर), रामपाल (बालामऊ), फ़तेह बहादुर सिंह (कैम्पियरगंज) और जयप्रताप सिंह (बांसी) को भी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त किया गया है. इन सबकी नियुक्ति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की है. राज्यपाल 26 मार्च को प्रोटेम स्पीकर के साथ इन पांच विधायकों को भी शपथ दिलाएंगी.
25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है.
12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ समारोह में 12 राज्य के सीएम, 5 डिप्टी सीएम, बड़े उद्योगपति समेत बाबा रामदेव, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या और हरिद्वार समेत देश के कई राज्यों से जुड़े संतों को भी बुलाया गया है.