अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
युवती को बरामद करने गई बागपत पुलिस की मौजूदगी में आरोपित की मां और दो बहनों ने जहर निगला, एक की मौत
बागपत में छपरौली के एक गांव में मंगलवार को पुलिस युवक को पकड़ने गई। दरवाजा बंद होने पर पुलिसकर्मी दीवार फांदकर घर में घुस गए। पुलिस के घर में घुसने से नाराज होने पर युवक की मां और दो बहनों ने जहर खा लिया। वहीं आनन-फानन पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ये है मामला
बताया गया कि करीब 20 दिन पहले गांव का युवक गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही है। वहीं मंगलवार शाम को भी पुलिस दबिश देने गई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य द्वार अंदर से बंद था तो पुलिस दीवार कूदकर मकान के अंदर घुस गई। इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों ने जहर खा लिया। युवक की मां और बहनों द्वारा जहर खाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।