मोदीनगर में किसानों ने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर तहसील पर दिया धरना
मोदीनगर। बकाया गन्ना भुगतान और अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। किसानों की मांग थी कि मिल चलने से पहले बकाया का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। मांग पूरी न होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है।
भाकियू अराजनैतिक के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। पंचायत की अध्यक्षता सुरेन्द्र खलीफा व संचालन एनसीआर अध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी ने किया। भाकियू अराजनैतिक के प्रदश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह व प्रदेश सचिव प्रमोद त्यागी ने कहा कि मोदी शुगर मिल पर किसानों का करीब दौ सौ करोड रुपये बकाया है। मोदी शुगर मिल शुरू होने मे कुछ दिन बाकी है,लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि इसके अलावा आवारा पशुओं से भी किसान काफी परेशान है,इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। इसके अलावा खेतों में जर्जर तार ,बिजली विभाग की अधिकारियों की मनमानी व अन्य मांगों का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तहसील परिसर में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज तेवतिया, विनीत त्यागी, दर्शन नेहरा, मनोज त्यागी, राहुल शर्मा, सनी कुमार, पप्पू त्यागी, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।