ससुरालवालों ने की नवविवाहिता की हत्या, शव को बोरे में बंदकर नदी में फेंका, जांच शुरू

वैशाली। दहेज लोभ का एक और अमानवीय मामला सामने आया है। शादी के चार महीने बाद ही ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंदकर गंगा नदी में फेंक दिया। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट की है। मृतका की पहचान हीरामोती कुमारी (19) निवासी पटोरी थाना क्षेत्र समस्तीपुर के रूप में हुई है। मृतका के पिता नरेश राय ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पति दीपक कुमार राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव का निवासी है। उसने पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी के साथ लगातार मारपीट की।
नरेश राय ने बताया कि शादी के बाद ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी को एक दिन भी मायके नहीं आने दिया। बेटी के विदाई की बात करने पर ससुरालवालों ने हर बार दहेज की मांग दोहराई। जानकारी के मुताबिक, घटना के दो दिन पहले हीरामोती के पिता अपनी बेटी से मिलकर घर लौटे थे। लेकिन दो दिन बाद खबर आई कि उनकी बेटी का शव गंगा नदी में मिला है। बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंद किया और बाइक से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। मायकेवालों ने घटना की जानकारी मिलने पर शव की खोजबीन शुरू की और सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से निकाला।