एटा में 11 साल के मासूम की बर्बर हत्या, चाकू से गोदकर पत्थर से कुचला चेहरा - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

एटा में 11 साल के मासूम की बर्बर हत्या, चाकू से गोदकर पत्थर से कुचला चेहरा

इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से टूटा परिवार, बहनों ने पूछा – अब किसे बांधेंगी राखी?

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। आलमपुर गांव में एक 11 वर्षीय मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चाकू और पत्थर से किए गए इस निर्मम हमले ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एटा जिले के आलमपुर गांव में एक आम के बाग में 11 वर्षीय अनुज कुमार की बर्बर हत्या कर दी गई। हमलावर ने मासूम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसके चेहरे, गर्दन, पेट व निजी अंगों को निशाना बनाया। इतना ही नहीं, हमलावर ने बच्चे की आंखें भी फोड़ दीं। यह नजारा देखने वाले हर शख्स की रूह कांप उठी।

इस हमले में अनुज के दो साथी अजीत (11) और नितिन (12) भी घायल हुए हैं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।

अनुज के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा अपने दो दोस्तों के साथ सुबह शौच के लिए आम के बाग में गया था। इसी दौरान गमछे से चेहरा ढके एक व्यक्ति ने अचानक तीनों बच्चों पर हमला कर दिया। अजीत और नितिन किसी तरह बचकर भाग निकले और घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। जब तक लोग बाग में पहुंचे, अनुज की मौत हो चुकी थी।

अनुज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह घर का इकलौता बेटा था। उसकी मां मिथलेश और तीन बहनें गहरे सदमे में हैं। बहनों की आंखों में भाई को खोने का गम साफ देखा जा सकता है—वे बार-बार कह रही थीं, अब वे राखी किसे बांधेंगी। पिता सुनील दिल्ली में मजदूरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही गांव लौटे थे।

पुलिस ने बाग और आसपास के खेतों के मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। सीओ सदर संजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button